मानव स्वास्थ्य तथा रोग

 Class 12 biology objective question 2022

मानव स्वास्थ्य तथा रोग

 

1. निम्न में कौन-सी जोड़ी में क्रमशः एक संक्रामक और एक असंक्रामक रोग है ?

टायफॉइड और एड्स

एड्स और कैंसर

न्यूमोनिया और मलेरिया

कैंसर और मलेरिया

2. मनुष्य में टायफॉइड ज्वर किसके द्वारा होता है -

प्लाज्मोडियम वाइवेक्स

ट्राईकोफाइटॉन

साल्मोनेला टाइफी 

राइनो वायरस

3. सामान्य जुकाम किसके द्वारा होता है -

प्लाज्मोडियम वाइवेक्स

स्ट्रेप्टोकोकस न्युमोनी

साल्मोनेला टायफीम्यूरियस

राइनो वायरस

4. गेम्बूसिया एक मछली है जिसे तालाबों में वाहक जनित रोगों को रोकने के लिए डाला जाता है ,जैसे -

डेंगू

मलेरिया

चिकनगुनिया

सभी

5. निम्न में से कौन-सा रोग एन्टीबायोटिक लेने पर भी ठीक नहीं होता है ?

प्लेग

अमीबीएसिस

लेप्रोसी

कुकुर खांसी

6. हिपेटाइटिस B निम्न में किसके द्वारा संचारित होता है -

छींक

मादा एनोफिलीज

खाँसना

रक्त आधान

7. निम्न में से कौन मनुष्यों का एक बैक्टीरियल रोग है ?

अतिसार

प्लेग

दोनों

कोई नहीं

8. निम्न में से कौन से रोगजनक से कुकर खांसी होती है ?

लेगिओनेला स्पीशीज

बोर्डटेला परट्यूसिस

ब्रियो कोलेरी

ब्रूसेला मेलिटेनिस्म

9. एक रोगजनक के प्रथम बार आक्रमण से उत्पन्न अनुक्रिया है -

उच्च तीव्रता की

निम्न तीव्रता की

मध्यम तीव्रता की

कोई तीव्रता नहीं

10. एक स्वप्रतिरक्षी रोग है -

रूमेटाइड ऑर्थिराइडिस

मायस्थेनिया ग्रेविस

दोनों

कोई नहीं

11. निष्क्रिय प्रतिरक्षा किसके द्वारा प्रदान की जा सकती है -

एन्टीटॉक्सिन्स

कोलोस्ट्रम

दोनों

कोई नहीं

12. प्राथमिक लसिका अंग है -

प्लीहा व थाइमस

अस्थि मज्जा व थाइमस

अस्थि मज्जा और लिम्फ नोड

थाइमस और MALT

13. एक एन्टीबॉडी का एन्टीजन बंधक स्थल यहाँ पर पाया जाता है -

स्थिर क्षेत्र

C-टर्मिनल

परिवर्तित क्षेत्र

स्थिर और अस्थिर क्षेत्र के बिच

14. AIDS का पूर्ण रूप है -

एक्वायर्ड इम्युनो डिसीज सिंड्रोम

एक्वायर्ड इम्युनो डिफीशियन्सी सिंड्रोम

एक्वायर्ड इम्युनिटी डिटरमाइनिंग सिड्रोम

एक्वायर्ड इम्युनिटी डिटरमाइनिंग सिंड्रोम

15. HIV का अनुवांशिक पदार्थ है -

dsDNA

dsRNA

ssDNA

ssRNA

16. 'HIV फैक्ट्री' कहलाने वाली कोशिकाएँ है -

सहायक T कोशिकाएँ

मैक्रोफेजेस

डेन्ड्रीटिक कोशिकाएँ

WBCs

17. 'विश्व एड्स दिवस' के रूप में मनाया जाता है -

31 मार्च

1 मार्च

1 दिसम्बर

31 दिसम्बर

18. ल्यूकीमिया से पीड़ित व्यक्ति में होता है -

वसीय ऊतकों में टूयमर

प्लाज्मा कोशिकाओं की उच्च संख्या

मेलिनोसाइट्स की अधिक संख्या

WBCs की अधिक संख्या

19. हेरोइन को सामान्यतः कहते है -

कोक

क्रेक

स्मैक

चरस

20. चरस व गांजा ड्रग्स प्रभावित करती है -

स्वशन तंत्र को

पाचन तंत्र को

तंत्रिका तंत्र को

कार्डियोवेस्कुलर तंत्र को

21. तम्बाकू में उपस्थित अतिरिक्त रसायन है -

कैफीन

निकोटिन

कैथिकाल

कार्बन मोनोऑक्साइड

22. वे जीव जो पौधे और जंतुओं में रोग उत्पन्न करते है,कहलाते है -

रोगजनक

वाहक

कीट

कृमि

23. जब एक मादा एनोफिलिज मच्छर एक व्यक्ति को काटता है तो संक्रमण करने वाले स्पोरोजॉइट्स बनते है -

व्यक्ति के यकृत में

मच्छर की RBCs में

मच्छर की लार ग्रंथि में

मच्छर की आंत में

24. कैंसर उत्पन्न करने वाले जीन्स है -

संरचनात्मक जीन्स

अभिव्यक्ति जीन्स

औंकोजीन्स

नियामक जीन्स

25. निकोटीन के लेने से कौन-से हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है ?

FSH,LH

थाइरॉक्सिन ,प्रोजेस्ट्रोन

ऑक्सीटोसिन,प्रोलेक्टिन

एड्रिनेलिन ,नॉर एड्रिनेलिन

 

class 12th human health and disease objective question in hindi,12th human health and disease objective question in hindi,class 12th objective question in hindi,12th biology objective question,bihar board 12th objective question,bihar board 12 objective question,bihar board 12th science objective question in hindi,bihar board 12th objective question 2022,ncert 12th objective question in hindi,12th all subjects objective question 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ