ठोस अवस्था

 Bihar Board Class12th Chemistry Objective Question

ठोस अवस्था(solid state)

Class 12th objective Question ठोस अवस्था(solid state)

1. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?

हिरा

ग्रेफाइट

काँच

साधारण नमक

2. सोडियम ऑक्साइड(Na2O) में सोडियम की को-ऑर्डिनेशन संख्या कितनी है ?

2

4

6

8

3. BCC इकाई सेल में मुक्त खली जगह का प्रतिशत है-

32%

34%

28%

30%

4. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ?

ग्रेफाइट

क्रोम एलम

क्वाट ग्लास

सिलिकॉन कार्बाइड

5. सहसंयोजक ठोस में जालक बिंदु को अध्यासित करने वाले कण होते है -

परमाणु

आयन

अणु

इलेक्ट्रॉन

6. निम्नलिखित में कौन से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?

Bcc और fcc

hcp और ccp

bcc और hcp

hcp और सिंपल क्यूबिक

7. पोटैशियम का क्रिस्टलीकरण होता है -

फलक केंद्रित घनीय जालक में

अन्तः केंद्रित घनीय जालक में

सरल घनीय जालक में

विषमलंबाक्ष

8. विभिन्न प्रकार के क्रिस्टलों में जालक व्यवस्था की कुल संख्या होती है -

3

7

10

14

9. सोडियम Na+ आयन का सहसंयोजन संख्या कितना होता है -

3

4

5

6

10. फ्रेंकल दोष किसमें होता है ?

सोडियम क्लोराइड में

ग्रेफाइट में

सिल्वर ब्रोमाइड में

हिरा में

11. अष्टफलकीय रिक्त का त्रिज्या अनुपात क्या है ?

0.212

0.314

0.414

0.205

12. रवादार ठोस है -

हिरा

काँच

रबर

सभी

13. बेरवादार ठोस पदार्थ है -

ग्रेफाइट

हिरा

काँच

सभी

14. hCP इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है -

4

6

7

12

15. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?

CrO2

MnO2

Fe3O4

V2O5

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ