विधुत विभव और धारिता

 Bihar Board 12th Physics Objective Question

विधुत विभव और धारिता(Electrical potential and capacity)

12th-Electrical-potential-and-capacity-objective-question

1. 64 सामान्य बुँदे जिनमें प्रत्येक की धारिता 5μf है,मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते हैं। बड़े बूँद की धारिता क्या होगी।

164 μf

20 μf

4 μf

25 μf

2. E=0 वाले क्षेत्र में विभव V का दुरी के साथ विचरण होगा –

V ∝ r

V ∝ 1/r

V का मान r पर निर्भर नहीं करता है

कोई नहीं

3. द्रव की एक बून्द को आवेशित करने पर उसके सिकुड़ने की प्रवृति -

बढ़ती है

घटती है

अपरिवर्तित

कोई नहीं

4. संधारित्र के समान्तर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के लिए समान रहती है वह है -

आवेश

ऊर्जा

धारिता

विभवान्तर

5. यदि शीशे की एक पट्टी को वायु संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाय तो इसकी धारिता-

बढ़ेगी

घटेगी

स्थिर रहेगी

शून्य होगी

6. समानांतर प्लेट संधारित्र के प्लेटों के बीच परावैधुत पदार्थ डालने पर संधारित्र की धारिता -

बढ़ती है

घटेगी

अपरिवर्तित रहती है

कुछ नहीं कहा जा सकता

7. एक एकाकी चालक के लिए निम्नलिखित में से कौन अनुपात अचर होता है -

कुल आवेश /विभव

दिया गया आवेश /विभान्तर

(कुल आवेश)2  /विभव

कोई नहीं

8. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धनावेशित किया जाय तो उसके भीतर का विधुत विभव -

शून्य होगा

धनात्मक एवं समरूप होगा

धनात्मक परन्तु असमान्य होगा

ऋणात्मक समान्य होगा

9. तीन संधारित्र जिनमे प्रत्येक की धारिता C है,श्रेणीक्रम में जुड़े है,उनकी तुल्य धारिता है-

3C

3/C

C/3

1/3C

10. वायु में गोलीय चालक की धारिता अनुक्रमानुपाती होती है -

गोले के द्रव्यमान के

गोले की त्रिज्या के

गोले के आयतन के

गोले के पृष्ठ क्षेत्रफल

11. एक संधारित्र की धारिता निर्भर नहीं करती ही -

प्लेटों की आवृति पर

प्लेटों के आकार पर

प्लेटों के आवेश पर

प्लेटों के बीच अंतराल पर

12. समान त्रिज्या तथा समान आवेश की पारे की 8 बूँद एक दूसरे से मिलकर एक बड़ी बूँद बनती है। बड़ी बूँद की धारिता छोटी बूँद की तुलना में -

दोगुनी

चार गुनी

आठ गुनी

सोलह गुनी

13. समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानांतर क्रम में तथा फिर श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं में तुल्य धारिता का अनुपात है -

n:1

1:n

1:n2

n2:1

14. वान-डी-ग्राफ जनित्र एक ऐसी युक्ति है जो उत्पन्न करती है -

प्रत्यावर्ती शक्ति

उच्च आवृति की धारा

जल वोल्टता

जल विधुत

15. 125 एक समान बूँदों में से प्रत्येक कको 50V विभव तक आवेशित किया गया है। इन्हे जोड़कर नई बनी बूंद का विभव होगा-

50V

250V

500V

1250V

16. जब एक परीक्षण आवेश को अनंत से किसी विधुत द्विध्रुव के लम्ब अर्द्धक के अनुदिश लाया जाता है तब किया गया कार्य होता है -

धनात्मक

ऋणात्मक

शून्य

कोई नहीं

17. साबुन के बुलबुले को कुछ ऋणात्मक आवेश दिया जाता है। इसकी त्रिज्या-

घटेगी

बढ़ेगी

अपरिवर्तित रहेगी

अनिश्चित

18. एक इलेक्ट्रॉन को दूसरे इलेक्ट्रॉन की ओर लाने पर निकाय की स्थितिज ऊर्जा -

घटेगी

बढ़ेगी

अपरिवर्तित रहेगी

कोई नहीं

19. समविभव की पृष्ठ पर एक इलेक्ट्रॉन को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक विस्थापित करने में -

कार्य इलेक्ट्रॉन पर होता है

कार्य इलेक्ट्रॉन द्वारा होता है

कार्य अनंत होता है

कार्य नहीं होता है

20. 5cm त्रिज्या के धातु के खोखले गोले को इस प्रकार आवेशित किया जाता है की उसके पृष्ठ पर विभव 10 वोल्ट है। गोले के केंद्र पर वोल्ट में विभव होगा -

5

10

15

50

21. एक धात्विक गोले की धारिता 1.0 μf है। इसकी त्रिज्या होगी -

9km

10m

1.11km

1.11cm

22. अधिकतम विभव प्रवणता तथा समविभव तल के बीच कोण रहता है -

0

𐍀/4

𐍀/2

23. विधुतीय स्थितिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होता है यदि धनात्मक आवेश कम विभव से अधिक विभव की ओर गति करता है -

बढ़ता है

घटता है

यह समान रहता है

कुछ कहा नहीं जा सकता

24. समविभव तल पर इकाई धन आवेश को x मीटर की दुरी तक ले जाने में किया गया कार्य होता है -

शून्य

x जुल

1/x जुल

X2 जुल

25. पृथ्वी का विधुतीय विभव शून्य लिया जाता है क्योकि यह एक -

अच्छा चालक है

अर्ध-चालक है

कुचालक है

परावैधुत है

26. 1m त्रिज्या वाले वृत्त के केंद्र पर 10 यूनिट आवेश है। यूनिट आवेश को वृत्त के चारों ओर एक चक्कर लगाने में किया गया कार्य है -

150 unit

100 unit

10 unit

शून्य

27. आवेशित खोखले गोले के केंद्र पर विधुतीय विभव होता है -

शून्य

सतह पर का दुगुना

सतह पर का आधा

सतह पर के बराबर

28. वह भौतिक राशि जो तापक्रम से समानता रखता है,वह है -

प्रतिरोध

धारिता

विभव

प्रतिरोध

29. विरामावस्था में 5V तक त्वरित होने पर इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा होगी -

5 J

5erg

5 eV

कोई नहीं

30. दो प्लेट के बीच धारिता C बाल्य पर एक पेपर रखा जाता है। उसकी धारिता 16C करने के लिए कितने पेपर की आवश्यकता होगी -

16

17

18

32

31. संधारित्र में संचित आवेशित बैट्री से ऊर्जा का कितना भाग खिंचा जाता है ?

75%

100%

50%

25%

32. संधारित्र के दो प्लेट के बीच एक अल्युमिनयम के पतले प्लेट को रखा जाता है तो उसकी धारिता -

बढ़ेगी

घटेगी

नियत रहेगी

अनंत हो जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ