विकास

 Class 12th biology objective question 2022

 विकास

 

1. एक सर्वमान्य सिद्धांत के अनुसार जीवन की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी का वातावरण था -

ऑक्सीकारक

H2 के साथ ऑक्सीकारक

O2 की कम मात्रा के साथ अपचायक

O2 के रूप में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति के साथ अपचायक

2. ओपेरिन के अनुसार,निम्न में से क्या पृथ्वी के आद्य वायुमंडल में उपस्थित नहीं था ?

मीथेन

ऑक्सीजन

हाइड्रोजन

जल वाष्प

3. संभवतः ऊर्जा का आरम्भिक स्रोत था -

CO2

क्लोरोफिल

हरे पौधे

UV किरणें व बिजली

4. पूर्व वातावरण में मीथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन थे। अब ये निम्न द्वारा विस्थापित हो गये है -

नाइट्रोजन

ऑक्सीजन

कार्बन डाइऑक्साइड

हाइड्रोजन

5. प्रथम जीवन उत्पन्न हुआ -

पृथ्वी पर

हवा में

जल में

सभी

6. कोसरवेट्स है -

कोलॉइड बुँदे

न्यूक्लियोप्रोटीन युक्त तत्व

दोनों

कोई नहीं

7. मियोटिक रिकॉम्बिनेशन के उत्परिवर्तन के दौरान होने वाली विभिन्नताएँ होती है -

क्रमहीन और दिशाहीन

क्रमहीन और दिशात्मक

क्रमहीन और छोटी

क्रमहीन छोटी और दिशात्मक

8. निम्न में से कौन-सी संरचनाओं की जोड़ियाँ समजात है ?

टिड्डे के पंख और उड़ने वाली गिलहरी के अग्रपाद

हाइड्रा के स्पर्शक और तारा मछली की भुजाएँ

चमगादड़ की अग्रभुजाएँ और घोड़े के अग्रपाद

पक्षी और मॉथ के पंख

9. मनुष्य में कौन सा एक अवशेषी अंग नहीं है ?

निमेषक पटल

पुच्छ कशेरुक

कृमिरूप परिशेषिका

नाखून

10. मानव जनसँख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है जबकि भोज्य पदार्थ अंकगणितीय अनुपात में बढ़ते है। यह कथन किसका है -

डर्बिन

बेटसन

अम्तर्य सेन

माल्थस

11. किसने सबसे पहले जातियों की स्थिरता के विचार को नकारा -

जी बैपिटस्ट लैमार्क

चार्ल्स डर्बिन

राबर्ट हुक

विलियम हार्वे

12. 'दिवोनियन काल' को माना जाता है -

मछलियों का काल

उभयचरों का काल

सरीसृपों का काल

मैमल्स का काल

13. नई जाति के निर्माण में भाग लेने वाले कारक है -

पृथक्करण और जीन प्रवाह

जीन प्रवाह व प्रतियोगिता

पृथक्करण व विभिन्नता

प्रतियोगिता और उत्परिवर्तन

14. आपस में प्रजनन करने वाली विभिन्न जातियाँ जो अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती है ,कहलाती है -

सिबिलिंग जाति

समस्थानिक जाति

विस्थानिक जाति

पॉलीटाइपिक जाति

15. वह लक्षण जो यह सिद्ध करता है की मेढ़क,मछलियों से विकसित हुए है -

उनकी जल में तैरने की क्षमता

मेढक में टैडपोल लार्वा

सिर के आकार में समानता

जलीय पौधे पर आधारित उनका भोजन

16. निम्न में से कौन एक वातावरणीय प्रदुषण संकेतक की तरह प्रयुक्त होता है ?

लेपिडोप्टेरा

लइकेन्स

लाइकोपर्सिकोण

लाइकोपोडियम

17. पशुपालन और पादप प्रजनन कार्यक्रम किसके उदाहरण है -

व्युत्क्रम विकास

कृत्रिम चयन

उत्परिवर्तन

प्राकृतिक चयन

18. विकास के जीवाश्म प्रमाण सम्बंधित है -

भ्रूण के विकास

समजात अंगों

जीवाश्मों

समरूप अंगों

19. समरूप अंग किन कारण से उत्पन्न हुए -

अपसारी विकास

कृत्रिम चयन

अनुवांशिक अपवाह

अभिसारी विकास

20. जीवाश्म साधारणतः पाये जाते है -

तलछटी चट्टानों में

आग्नेय चट्टानों में

मेटामॉरफिक चट्टानों में

किसी भी प्रकार की चट्टानों में

 

class 12th development objective question, class 12th objective question in hindi,12th biology objective question,bihar board 12th objective question,bihar board 12 objective question,bihar board 12th science objective question in hindi,bihar board 12th objective question 2022,ncert 12th objective question in hindi,12th all subjects objective question 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ